GST का नहीं पड़ा ऑनलाइन सेल पर ज्‍यादा असर, 80 प्रतिशत तक डिस्‍काउंट अभी भी मिल रहा है - Top Trend News

Latest news updates about technology,automobile,national news international news

Breaking

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

GST का नहीं पड़ा ऑनलाइन सेल पर ज्‍यादा असर, 80 प्रतिशत तक डिस्‍काउंट अभी भी मिल रहा है

GST का नहीं पड़ा ऑनलाइन सेल पर ज्यादा असर, 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट अभी भी मिल रहा है

जहां सभी लोग यह मान रहे थे GST लागू होने से अधिकांश लोकप्रिय -कॉमर्स वेबसाइट पर चलने वाली ऑनलाइन सेल खत् हो जाएंगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।


नई दिल्लीजहां सभी लोग यह मान रहे थे गुड्स एंड सर्विसेस टैक् (GST) लागू होने से अधिकांश लोकप्रिय -कॉमर्स वेबसाइट पर चलने वाली ऑनलाइन सेल खत् हो जाएंगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैऑनलाइन सेल पर जीएसटी का ज्यादा असर नहीं हुआ है और इन -कॉमर्स साइट्स पर कुछ उत्पादों पर अभी भी 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है

ऐसा माना जा रहा था कि जीएसटी के बाद कुछ उत्पादों की कीमत में इजाफा होगा, जिसके बाद फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीम जैसे -कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड वेंडर्स ने बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए अपनी इनवेंट्री को बढ़ा लिया थाइसके अलावा, सेलर्स जो जीएसटी का अनुपालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें अब इस प्लेटफॉर्म से डीलिस् किया जा रहा है, वे भी अपने स्टॉक को बेहद कम कीमत पर बेचकर खत् कर रहे हैं


फ्लिपकार्ट फैशन प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रहा हैअमेजन इंडिया ग्लोबल ब्रांड्स पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर कर रहा हैइसी प्रकार, ग्राहक फर्नीचर भी ऑनलाइन खरीद रहे हैंप्लाईवूड पर अब 28 प्रतिशत जीएसटी हैफर्नीचर -कॉमर्स प्लेटफॉर्म Pepperfry हैप्पी जीएसटी सेल चला रहा है, जहां 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा हैवहीं फ्लिपकार्ट अपने होम और फर्नीशिंग उत्पादों पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है


बुक् और कैमरा पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी है, इसके बावजूद फ्लिपकार्ट केनन और निकोन जैसे कैमरा पर आकर्षक छूट दे रहा हैवहीं अमेजन कुछ किताबों पर 50 प्रतिशत तक छूट दे रहा हैडिलॉयड इंडिया के सीनियर डायरेक्टर एमएस मणि कहते हैं कि -कॉमर्स कंपनियों को यह पता था कि जीएसटी ग्राहकों के दिमाग में यह उलझन जरूर लेकर आएगा कि किन चीजों की कीमतें बढ़ेंगी और किनी घटेंगीऐसे माहौल में ग्राहक पहले से खरीदारी करते हैं और -कॉमर्स कंपनियों ने डिस्काउंट देकर इस मौके का भरपूर फायदा उठाया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages